लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2015-16 को किसान वर्ष घोषित किया है। किसानों के चहुँमुखी विकास तथा उन्हें हर संभव मदद देने के लिए सरकार सजग है। किसानों को संकर बीजों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु निःशुल्क पंजीकरण कराने का एक और अवसर दिया गया है।
यह जानकारी कृषि राज्यमंत्री श्री राजीव कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि संकर धान बीज पर अनुदान प्राप्त करने हेतु किसान 07 जून से 10 जून, 2015 तक निःशुल्क आनलाइन पंजीकरण करा सकते है। चयनित लाभार्थियों की सूची 11 जून को ब्लाक स्तर पर नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी।
कृषि राज्यमंत्री श्री सिंह ने बताया कि संकर, ज्वार, बाजरा, एवं मक्का बीजों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु 07 से 13 जून तक निःशुल्क आनलाइन पंजीकरण किसान सेवा केन्द्रों पर करायें। चयनित लाभार्थियों की सूची 14 जून को संबंधित ब्लाक पर चस्पा कर दी जाएगी। संकर बीजों पर अनुदान हेतु 4,29,607 किसानों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। अब तक 53339 कृषकों ने लगभग 5336 कुंटल बीज खरीद कर योजना का लाभ लिया है। अब तक लगभग 59 लाख रुपये अनुदान की राशि 5760 कृषकों के बैंक खातों में स्थानान्तरित की जा चुकी है।
श्री सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए जनपद के जिला कृषि अधिकारी अथवा उप कृषि निदेशक से संपर्क करके जानकारी की जा सकती है।