लखनऊ: एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को थाना तिलकनगर, मुम्बई से अपहरण की घटना में वांछित अभियुक्त सुरेश पाण्डेय को प्रतापगढ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
सुरेश पाण्डेय पुत्र रमाकान्त पाण्डेय निवासी रतनूपुर, थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर।
दिनांक 11-03-2015 की रात्रि में करन दवे पुत्र श्री नितिन दवे, निवासी तिलक नगर, थाना तिलकनगर, मुम्बई का अपहरण मुम्बई के घाटकोपर क्षेत्र से अन्र्तराज्यीय गैंग के अपराधियों द्वारा कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना तिलकनगर, मुम्बई में दिनाॅकः12-03-2015 को मु0अ0सं0-95/2015 धारा-341/328/344/364ए/386/387/392/120बी/34 भादवि तथा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृृत हुआ था। इस अभियोग की विवेचना दिनांकः28-03-2015 को मुम्बई क्राईम-ब्रान्च की चेम्बूर शाखा के सुपुर्द की गयी थी। अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृृत क परिवारीजन से 02 करोड़ के फिरौती की रकम पूर्वी उत्तर प्रदेश के मोबाईल नम्बरों का प्रयोग कर माॅंगी जा रही थी, जिस कारण घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्राईम-ब्रान्च मुम्बई की चेम्बूर शाखा के अधिकारियों द्वारा एसटीएफ उत्तर प्रदेश से सहयोग किये जाने का अनुरोध किया गया। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा श्री ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0फील्ड इकाई, वाराणसी को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणासी द्वारा मुम्बई क्राईम ब्रान्च की चेम्बूर शाखा के अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया तथा फिरौती की माॅग हेतु प्रयुक्त मोबाईल नम्बरों का गहन विश्लेषण कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा महत्वपूर्ण अभिसूचना से क्राईम ब्रान्च मुम्बई की चेम्बूर शाखा को अवगत कराया गया, जिसके आधार पर उनके द्वारा उक्त अपहरण की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए दिनाॅकः26-04-15 को अभियुक्त अजीत पुत्र आत्माराम अपराज, निवासी गोरे गाॅव, मुम्बई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फिरौती की रकम में से एक करोड़ उन्यासी लाख आठ हजार रूपये बरामद की गयी थी। इस घटना में संलिप्त अभियुक्त सुरेश पाण्डेय पुत्र रमाकान्त पाण्डेय, निवासी रतनूपुर, थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर फरार चल रहा था, जिसकेे सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुअ कि वह जनपद जौनपुर व प्रतापगढ़ क्षेत्र में कहीं छिपकर रह रहा है। इस सूचना से क्राईम ब्रान्च मुम्बई की चेम्बूर शाखा को अवगत कराया गया, जिसपर चेम्बूर क्राईम ब्रान्च, मुम्बई की एक टीम वाराणसी पहुॅच गयी तथा दिनांकः06-06-15 को सटीक सूचना प्राप्त होने पर एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश तथा क्राईम ब्राॅच(चैम्बूर शाखा)मुम्बई की संयुक्त टीम द्वारा उड़ैयाडीह नहर पुलिया, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ से उक्त वाॅछित अभियुक्त सुरेश पाण्डेय को समय 19.35 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफतार अभियुक्त को थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ में दाखिल किया गया है, जिसका मुम्बई क्राईम ब्राॅच(चैम्बूर शाखा) द्वारा ट्रांजिट रिमाण्ड बनवाकर मुम्बई ले जाने की कार्यवाही की जा रही है।