इलाहाबाद: शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी छात्र-छात्राओं को भी प्रतिभाग करना चाहिए, जिनसे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये छात्र-छात्राओं को अपने आप पर पूरा भरोसा होना चाहिए। यह बातें जिलाधिकारी श्री सुहास एल वाई0 द्वारा आज दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कह रहे थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से यह भी कहा कि एकाग्रमन के साथ अपने पठन पाठन की तैयारी करें और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते हुये देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के विकास के लिये शिक्षा का विशेष योगदान रहता है। शिक्षित व्यक्ति का हर जगह सम्मान होता है। जिलाधिकारी ने स्कूल के बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ाते हुये उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामना की।
जिलाधिकारी स्कूल के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरान्त त्रिवेणी पुष्प के निरीक्षण के लिये निकल पड़े। उन्होंने त्रिवेणी पुष्प में कराये गये कार्याें का स्थलीय निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित अधिकारियों से कराये गये कार्याें एवं भविष्य में कराये जाने वाले कार्याें की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्रिवेणी पुष्प में अबतक कराये गये कार्याें का विवरण विभागवार प्रस्तुत करें।