इन दिनों एक ख़ास चलन चला हुआ है। वो ये कि पूर्व क्रिकेटरों द्वारा अपनी ड्रीम टीम चुनने का। इस फेहरिस्त में अब श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा का नाम भी जुड़ गया है। संगकारा ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। इस टीम में एक चौकाने वाली बात ये है कि भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को उन्होंने अपनी टीम में जगह नहीं दी है। इस टीम में भारत की तरफ से सिर्फ राहुल द्रविड़ को ही इस टीम में शामिल किया गया है।
संगकारा ने अपनी टीम में एशिया के 5 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है जिनमें से 3 खिलाड़ी श्रीलंका के हैं। उन्होंने अपने हम-वतन अरविंदा डी सिल्वा, मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वॉस को इस टीम का हिस्सा बनाया है जबकि वसीम अकरम और राहुल द्रविड़ पाकिस्तान और भारत से शामिल होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
संगकारा की ड्रीम टीम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन को दी गई है। हेडन के साथ द्रविड़ को सलामी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीसरे नंबर पर नाम आता है वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा का जबकि चौथे नंबर पर रिकी पोंटिंग और इसके बाद पांचवें स्थान पर अरविंदा डी सिल्वा का नाम शामिल है।
दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक कालिस भी संगकारा की टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। तेज़ गेंदबाज़ी की बागडोर चमिंडा वॉस और वसीम अकरम को सौंपी गई है जबकि स्पिन गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न के कंधों पर दी गई है।
कुमार संगकारा की ऑल टाइम इलेवन : मैथ्यू हेडन, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, अरविंदा डी सिल्वा, जैक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम, चमिंडा वॉस।