लखनऊ: जनपद मुजफ्फरनगर/थाना मंसूरपुर दिनांक 08/09-06-2015 को रात्रि में थाना मंसूरपुर व क्राइम ब्रांच पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी राज कुमार व मोनू उर्फ चन्द्रप्रकाश को जंगल ग्राम संधावली के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, एक पिस्टल 32 बोर व 02 जीवित कारतूस, एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार के विरूद्ध थाना छपार, सिविल लाइन, मंसूरपुर, कोतवालीनगर, तितावी व बड़ागांव पर लूट, हत्या आदि के 10 अभियोग तथा अभियुक्त मोनू उर्फ चन्द्रप्रकाश के विरूद्ध थाना मंसूरपुर, झबरेडा, मंसूरपुर पर हत्या, लूट आदि के 04 अभियोग पंजीकृत हैं । अभियुक्त राज कुमार थाना मंसूरपुर के मु0अ0सं0 260/14 धारा 302/34 भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 5000 रूपये का पुरस्कार घोषित था ।
इस संबंध में थाना मंसूरपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राज कुमार निवासी ग्राम बरवाला थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर ।
2-मोनू उर्फ चन्द्रप्रकाश निवासी ग्राम फहीमपुर थाना सिखेड़ा जनपद मुजफफ्फरनगर ।
बरामदगी
1-एक तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस
2-एक पिस्टल 32 बोर व 02 जीवित कारतूस
3-एक चोरी की मोटर साइकिल
हत्या के दो अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद कुशीनगर/थाना कोतवाली हाटा
दिनांक 03-06-2015 को थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवराजपुर निवासी श्री अंगद शर्मा को टेलीफोन से बाग में बुलाकर हत्या कर दी गयी थी । जिसके संबंध में थाना कोतवाली हाटा पर मु0अ0सं0 725/15 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत विवेचना प्रचलित थी ।
दिनांक 09-06-2015 को थाना कोतवाली हाटा पुलिस द्वारा प्रकाश में आये दो अभियुक्तों संजय चैहान व श्रीमती पूनम चैहान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांकी बरामद हुई । अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-संजय चैहान निवासी ग्राम देवराजपिपरा थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर ।
2-श्रीमती पूनम चैहान निवासी ग्राम बकुलहा थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर।
बरामदगी
1-घटना में प्रयुक्त टांकी
हत्या के दो अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद जौनपुर/थाना शाहगंज
दिनांक 02-06-2015 को रात्रि में थाना शाहगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़ागांव में घायलावस्था में इन्तेखाब आलम उफ मनाऊ मिला था जिसकी अस्पताल जाते समय मृत्यु हो गयी थी । इस घटना के संबंध में थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0 556/15 धारा 304 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
विवेचना के दौरान ग्राम बड़ागांव के बाबर अली का नाम प्रकाश में आया । उक्त अभियोग की धारा में 302/120बी भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
दिनांक 09-06-2015 को प्रातः सूचना के आधार पर थाना शाहगंज पुलिस द्वारा शाहगंज रेलवे से अभियुक्त बाबर अली व शहनवाज को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अभियुक्त बाबर अली ने बताया कि उसकी बहन की मृतक इन्तेखाब आलम से शादी होने वाली थी जो टूटने पर बाबर अली और इन्तेखाब आलम में मुम्बई में झगड़ा हुआ था । इसी से नाराज होकर बाबर अली ने सहनवाज हुसैन की मदद से घटना कारित की थी । अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा 5000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया ।