झाँसी: जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में स्वीप (मतदाता साक्षरता) योजना के अन्तर्गत जिलास्तरीय कमेटी की बैठक आहूत की गयी। उन्होने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे अपने दायित्वों का भली प्रकार निर्वहन करें। सभी प्रधानाचार्य, प्राचार्य अपने-अपने विद्यालयों, कालेजों में युवा आयु वर्ग 14 से अधिक आयु के युवाओं को मतदान प्रक्रिया तथा लोकतान्त्रिक व्यवस्थाओं में मतदान की उपयोगिता के सम्बन्ध में जागरुक करें। जनसामान्य में मतदान प्रक्रिया की भागीदारी बढायी जाए एवं अब तक जो भी मतदाता के रुप में पंजीकृत न हुए हो तो उनका पंजीकरण कराया जाए।
मतदाताओं को और अधिक साक्षर करने के लिए सम्पूर्ण निर्वाचक प्रक्रिया के सम्बन्ध में आकर्षक रुप से स्लोगन, पोस्टर, पम्पलेट आदि का वितरण किया जाए। 18 वर्ष की आयु के युवा/युवतियों को शत-प्रतिशत निर्वाचक के रुप में पंजीकृत कराये।
उन्होने स्वीप योजना में नामित सभी सदस्यों को निर्देश दिए है कि वे ई0वी0एम0 तथा वी0पी0 पैट मशीनों के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार तथा उपयोगिता के सम्बन्ध में जन सामान्य का व्यापक सकारात्मक समर्थन से सम्बन्धित जागरुकता अभियान चलाये। उन्होने जोर देते हुए कहा है कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी, मीडिया तथा अन्य राजनैतिक दलों/व्यक्तियों को निर्वाचन मशीनरी तथा नवीनतम टेक्नोलॉजी तथा सुविधाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराये।
उन्होने कहा है कि छात्र/छात्राओं को मतदाता बनने से सम्बन्धित हेल्प डेस्क का निर्धारण किया जाए तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के विषय में विभिन्न कार्ययोजना तैयार कर जागरुकता मेें और अधिक तेजी लायी जाए। सामान्य मतदाता जागरुकता के विषय में नई विधियों तथा मनोरंजक कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीप योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
18 वर्ष की आयु के युवा/युवतियों को मतदान प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी दी जाए। ईवीएम तथा वीवी पैट मशीन के बारे में जागरुक कर बतलाया जाए कि ईवीएम से छेडछाड असम्भव है। इन मशीनों से कोई भी गलत कार्य सम्भव नही है। बीएलओ भी अपने-अपने क्षेत्र के बूथों में युवा वर्ग के मतदाताओं को साक्षर करें।
उन्होने जनपद के सभी प्रधानाचार्यो, प्राचार्यो को सचेत किया है कि वे अपने-अपने विद्यालयों में स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता साक्षरता में गति लाए। इस हेतु विद्यालयों/कालेजों में अलग से नियमित बैठके करके युवा वर्ग के छात्र-छात्राओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे व रजिस्ट्रेशन कार्य में वृहद गति लाये। 18 साल की आयु के युवा/युवतियों को मतदाता साक्षरता क्लब में जोडा जाए।
श्री चौहान ने कहा कि मतदाता साक्षरता क्लब के सभी सदस्यों के नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर, ई-मेल 20 नवम्बर तक, मास्टर ट्रेनर की सूची 30 नवम्बर तक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 जनवरी 2018 तक होना है। इसको दृष्टिगत रखते हुए सभी सदस्य सौपे गये कार्यो का पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें।
स्वीप (मतदाता साक्षरता) योजना के तहत वर्ष में प्रत्येक प्रकार की गतिविधियों का समयबद्व ढंग से कलैडर तैयार किया जाना है। इसके लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों और कार्यक्रम स्थलों का पहले से चयन कर लिया जाए। उन्होने कहा कि पुनरीक्षण से सम्बन्धित क्रियाकलापों विशेषकर युवा/महिला मतदाताओं को एवं भावी मतदाताओं को अपने पंजीकरण से सम्बन्धित कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्नावि दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हरिशंकर, सभी उपजिलाधिकारी, प्रधानाचार्य, प्राचार्य, सदस्यगण के अलावा सहायक निदेशक सूचना सुधीर कुमार मौजूद रहे।