लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत विशिष्ट मण्डी स्थलों एवं ग्रामीण अवस्थापना केन्द्रों के निर्माण हेतु 691.50 करोड़ रुपये की धनराशि अनुमोदित की है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के समग्र विकास हेतु योजना आयोग केन्द्र सरकार द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज स्वीकृत किया गया है जिसके अन्तर्गत कृषि विपणन एवं भण्डारण की अवस्थापना सुविधाओं के विकास का दायित्व मण्डी परिषद को सौंपा गया है।
यह जानकारी कृषि राज्य मंत्री श्री राजीव कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड के 07 जनपदों- ललितपुर-66 करोड़ रुपये, बांदा-63.46 करोड़ रुपये, चित्रकूट-64.02 करोड़ रुपये, महोबा-55.66 करोड़ रुपये, हमीरपुर-58.40 करोड़ रुपये, जालौन-62.86 करोड़ रुपये तथा झांसी जनपद हेतु 63.52 करोड़ रुपये कुल 433.94 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत की गयी है जो निर्माणाधीन है।
श्री सिंह ने बताया कि इसी प्रकार 1.45 करोड़ रुपये की लागत से कुल 133 ग्रामीण अवस्थापना केन्द्रों जिनकी कुल लागत 254.45 करोड़ रुपये है की परियोजनायें स्वीकृत की गयी है। इसमें 133 कुल केन्द्रों/रिनों में से 87 केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।