लखनऊ: राज्य महिला आयोग ने 09 तथा 10 जून को इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा प्रिन्ट मीडिया में प्रसारित/प्रकाशित महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर स्वतः संज्ञान लेते हुए संबंधित जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से दूरभाष से वार्ता कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा प्रकरण की शीघ्र एवं निष्पक्ष जांच व आवश्यक कार्यवाही कर पीडि़ता को समुचित न्याय दिलाकर कृत कार्यवाही की आख्या आयोग को उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा है। सदस्य सचिव, राज्य महिला आयोग, श्रीमती अनीता वर्मा सिंह, ने बताया कि महिला उत्पीड़न से संबंधित जिन घटनाओं को महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है, उनमंे अमरोहा की घटना माँ व बेटियों के साथ गैंगरेप, लखीमपुर खीरी की घटना लड़की को अगवा कर मारी गोली, तीन बदमाश नाबालिग को सड़क पर फेंककर फरार, बहराइच की घटना ‘बलात्कार पीडि़ता धरने पर बैठी, ससुर पर लगाया रेप का आरोप, औरैया की घटना ‘दबगों ने महिला को जिंदा जलाया, चन्दौली की घटना महिला की पीट-पीट कर हत्या तथा लखनऊ की चार घटनाएं ‘गुडम्बा में छात्रा से गैंगरेप में चार गिरफ्तार, सआदतगंज में छत पर सो रही मासूम से दुराचार का प्रयास, नीलमथा में छात्रा गायब अपहरण की आशंका एवं छात्रा से रेप का प्रयास विरोध पर जिंदा जलाया घटनाएं शामिल हैं।