लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर निषाद समाज के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शंख लाल मांझी, पूर्व मंत्री श्री विशम्भर प्रसाद निषाद सहित निषाद समाज के अन्य गणमान्य सदस्य शामिल थे।
प्रतिनिधिमण्डल ने श्री यादव को निषाद समाज की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके यथोचित समाधान का अनुरोध किया। श्री यादव ने निषाद समाज की समस्याओं को गौर से सुनने के बाद उनके जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन प्रतिनिधिमण्डल को दिया।
प्रतिनिधिमण्डल द्वारा निषाद समाज के एक रिपोर्टर की मृत्यु की जानकारी दिये जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया के लोग सरकार एवं जनता के बीच सम्पर्क के जरूरी माध्यम हैं। उन्होंने मृतक रिपोर्टर के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके आश्रितों के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।