एक तरफ जहां टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना का बल्ला पूरे रणजी सीजन में खामोश है। वहीं, युवा बल्लेबाज मनीष पांडे दोहरा शतक ठोक कर टीम में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए के दूसरे दिन कर्नाटक ने रैना की टीम यूपी के ही खिलाफ 655 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान मनीष पांडे ने 238 रनों की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में लौटने का संकेत दिए हैं।
मनीष के अलावा देगा निश्चल ने 195 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने मनीष के साथ 5वें विकेट के लिये 354 रन की पार्टनरशिप की। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 90 रन बनाए। उन्हें आकाशदीप ने उमंग शर्मा के हाथों कैच आउट करवा कर शतक बनाने से रोका। इस मैच में कप्तान सुरेश रैना ने कुल आठ गेंदबाजों को आजमाया। लेकिन कर्नाटक के बल्लेबाजों को रन बनाने से नहीं रोक पाए।
मनीष पांडे ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और उन्होंने कल के 63 रन से आगे खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 301 गेंद में 31 चौके और दो छक्के से यह दोहरी शतकीय पारी खेली। यूपी टीम की ओर से इम्तियाज अहमद ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए जबकि ध्रुव प्रताप सिंह तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
ताजा समाचार मिलने तक, उत्तर प्रदेश ने बिना कोई विकेट खोए 90 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज शिवम चौधरी 55 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर उमंग शर्मा उनका बखूबी साथ दे रहे हैं । उमंग 35 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं।