लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 06 जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्षों को जनहित में तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित कर दिया है तथा स्थानान्तरित अध्यक्षों को आदेश प्रति के एक सप्ताह के भीतर कार्यभार ग्रहण करने एवं इस वाव्त राज्य आयोग एवं शासन के तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद श्री बी0एम0 मीना ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री देश भूषण जैन, अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम नागपत को मेरठ, श्री राजेन्द्र सिंह अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम मुजफ्फरनगर केा बागपत, श्री हरपाल सिंह, अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम गाजियाबाद को मुजफ्फरनगर, श्री हरी सिंह, अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम मेरठ को गाजियाबाद, श्री पवन कुमार जैन को चन्दौली से मुरादाबाद द्वितीय तथा श्री जगदीश सिंह को मुरादाबाद से चन्दौली जनपद में स्थानान्तरित किया गया है।