नई दिल्ली: स्वीडन के रक्षामंत्री श्री पीटर हलक्विस्ट 9 जून से 12 जून, 2015 तक भारत की सरकारी यात्रा पर हैं। भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी की हाल ही में सम्पन्न स्वीडन यात्रा के तुरन्त बाद ही श्री पीटर की भारत यात्रा निर्धारित की गई। श्री मुखर्जी की यात्रा के दौरान भारत और स्वीडन ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए 24 आपसी सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए थे। श्री हलक्विस्ट ने कल यहां रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की और इस दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा के परिदृश्य से जुड़े आपसी हितों पर बातचीत की। दोनों पक्षों ने आतंकवाद के बढ़ते खतरे और इस क्षेत्र में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की। बातचीत में दोनों पक्षों ने ”मेक इन इंडिया” पहल के तहत भारत में रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में स्वीडन की कम्पनियों की भागीदारी के मुद्दे को भी उठाया। दोनों देशों ने आपसी सहमति वाले क्षेत्रों में रक्षा प्रतिष्ठानों के बीच और सहयोग बढ़ाए जाने की संभावनाओं को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।
स्वीडन के रक्षा मंत्री, हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए आज बैंगलुरू की यात्रा पर हैं।
6 comments