ऋषिकेश: पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में प्रशासनिक भवन एवं परीक्षा प्रकोष्ठ का लोकार्पण तथा शौर्य दीवार का अनावरण मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि माननीय राज्य मंत्री उच्च शिक्षा डॉ धन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष जी के अनुरोध पर माननीय उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय के आने वाले नए सत्र में गृह विज्ञान शिक्षा शास्त्र एवं समाजशास्त्र नए विषयों को पीजी स्तर पर चलाने की घोषणा की ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से हजार रुपये पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर ही विधानसभा अध्यक्ष ने उच्च शिक्षा मंत्री से ऋषिकेश में महिला महाविद्यालय जिसकी कि पहले से ही घोषणा की गई है को भी खोलने का आग्रह किया है एवं साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री जी की कार्यशैली के अनुसार जल्द ही इसका लाभ ऋषिकेश को महिला महाविद्यालय के रूप में मिलेगा
इस अवसर पर डॉ बीसी मलकानी निदेशक उच्च शिक्षा ,डा०सविता मोहन संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा ,डा०महेश्वरी प्राचार्य महाविद्यालय ,डॉ विनोद अग्रवाल डॉ वीके गुप्ता, अंजू अग्रवाल, डॉ अनीता रावत ,डॉ त्रिवेदी ,ज्ञान सिंह नेगी ,कुसुम कंडवाल ,सरोज डिमरी ,चेतन शर्मा ,शिवम भारद्वाज छात्र संघ अध्यक्ष ,संदीप शर्मा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ,रवि कुमार विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ,कार्तिक शर्मा एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे