झाँसी: अपराधियों को चिन्हित कर कड़ी से कडी कार्यवाही की जाए। अपराधियों व दबंगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करेते हुए उन्हे अंजाम तक पहुंचाये, ताकि नगरीय निकाय निर्वाचन पूर्ण शान्ति से सम्पन्न हो सके। निष्पक्ष, पारदर्शी और शान्तिपूर्ण निर्वाचन हेतु घर-घर तलाशी लिए जाने के निर्देश है, कि कहीं बाहरी व्यक्ति तो नही जो निर्वाचन प्रक्रिया दूषित कर सके।
समस्त निर्देश मण्डलायुक्त श्री अमित गुप्ता ने गांधी सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2017 के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपस्थित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को दिए। समीक्षा बैठक से पूर्व मण्डलायुक्त व डी.आई.जी. ने मतदान केन्द्र/स्ट्रांग रुम तथा मतगणना की तैयारियों सहित पोलिंग पार्टियों की रवानगी जीआईसी ग्राउण्ड का भी निरीक्षण किया तथा गाड़ियों को रवाना होने की जानकारी ली।
मण्डलायुक्त श्री अमित गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए जो भी कार्यवाही की जानी है, वह की जाए। उन्होनेे कहा कि मतदान स्थल के पास मकान है तो मकान की छत पर पुलिस तैनात की जाए। ऐसे अपराधी जो पकड़ से बाहर है, उन्हें सर्विलांस की मदद से ट्रेस करते हुए पकडा जाए। अपराधी किसी भी दशा में बच न सके। अधिकारी संयुक्त रुप से क्षेत्र का भ्रमण करें ताकि मतदाताओं में सुरक्षा का भाव पैदा हो सके। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से अवश्य चर्चा करें और समस्या हो तो उसकी जानकारी भी लें। उन्होने समीक्षा करते हुए जनपद झांसी में होने वाले निकाय चुनावों नगर निगम झांसी सहित नगर पालिका परिषद बरुआसागर, चिरगांव, मऊरानीपुर, समथर, गुरसरायं तथा नगर पंचायत बड़ागांव, मोंठ, रानीपुर, गरौठा, एरच और टोडीफतेहपुर में 29 नवम्बर को वोटिंग होने जा रही है। वहां के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी ली तथा चिन्हित मतदेय स्थल पर शान्तिपूर्वक व निष्पक्ष मतदान हेतु अतिरिक्त पुलिस बल लगाये जाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर डीआईजी श्री जवाहर, जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चौहान एस.एस.पी. श्री जे.के.शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्नावि दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हरिशंकर, अपर जिलाधिकारी श्री विजय बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।