लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता की मांग और वसीम रिजवी को हटाए जाने की मांग को लेकर 16 वें दिन भी महिलाओं की भूख हड़ताल चली । महिलाओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं भूख हड़ताल जारी रहेगी लोग अफवाहें फैलाना बंद करें।
अगर कोई आंदोलन में हमारा साथ देने के लिए घर से बाहर नहीं आ सकता है तो घर में बैठ कर आंदोलन के खिलाफ दुष्प्रचार तो न करें . महिलाओं ने कहा कि कौम हमारे समर्थन में है और पूरे दिन लोगों के आना जारी रहता है जो हमारा हालचाल लेते हैं और उनकी वजह से हमें काफी हौसला मिलता है .शबी फातिमा ने कहा कि कौम अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रही है कुछ लोग ऐसे हैं जो खुद को कौम का ठेकेदार समझते हैं लेकिन जब लोगों पर मुसीबत आती है तो सामने नहीं आते हैं । उनहोे ने कहा कि हमारी भूख हड़ताल किसी भी हाल में समाप्त नहीं होगी। हमारे मांग है कि भ्रष्ट और अपराधी पाए गए वसीम रिजवी को तुरंत हटायाजाए।
भूख हड़ताल में महिलाओं की हालत काफी नाजुक है .16 दिन से भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं में केमी बेगम,कुरेषा बानो, शहनाज फातिमा की हालत काफी नाजुक बनी हुई है । नमाजे जुमा के बाद मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी आलिमों के साथ महिलाओं का हाल चाल लेने पहुंचे और उनको प्रेरित किया।