इलाहाबाद: घूरपुर क्षेत्रान्तर्गत मोहीद्दीनपुर में शंकर जी के भंडारा हेतु आटा चक्की पर दिये गये आटा पिसाई के चार रूपये लेन देन को लेकर आटा चक्की के पक्ष के लोगों द्वारा एक राय होकर भंडारे के आटा पिसाने हेतु गये राहुल, आशू उर्फ शुभम, रजत कुमार, विवेक कुमार व विकास के ऊपर लाइसेंसी बन्दूक से फायरिंग किया गया जिससे श्री राहुल उम्र 19 वर्ष निवासी मोहद्दीनपुर व आशू उर्फ शुभम उम्र 18 वर्ष निवासी डाण्डी थाना नैनी की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा रजत कुमार, विवेक व विकास पुत्रगण गुलाबचन्द्र निवासीगण मोहद्दीनपुर गम्भीर रूप से घायल हो गये जिनका उपचार स्वरूपरानी अस्पताल में चल रहा है ।
इस संबध्ंा में थाना घूरपुर पर मु0अ0सं0 354/15 धारा 147/148/ 149/307/302/504/506 भादवि 7 सीएलए व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग बनाम सुरेश कुमार द्विवेदी, राजेश कुमार द्विवेदी, राकेश कुमार द्विवेदी, वशिष्ठ नरायन पुत्रगण श्रीनारायण दुबे व शनी द्विवेदी पुत्र राजेश कुमार निवासीगण मोहद्दीनपुर पंजीकृत किया गया । सूचना पर उच्चाधिकारीगण पुलिस बल के साथ मौके निरीक्षण किया गया।
पुलिस बल द्वारा घटना से सम्बन्धित चार अभियुक्तों 1-सुरेश कुमार द्विवेदी, 2-राजेश कुमार द्विवेदी, 3-राकेश कुमार द्विवेदी व 4- शनी द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी डीबीबीएल बन्दूक, 10 जीवित व चार खोखा कारतूस बरामद हुए। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं । गांव में पीएसी व पर्याप्त पुलिस बल लगा दिया गया है।