रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के लिए रणबीर जमकर मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में रणबीर की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए. क्योंकि अपनी इस नई तस्वीर में रणबीर हूबहू संजू बाबा जैसे दिख रहे हैं. वैसे रणबीर में इस फिल्म के लिए संजय दत्त की तरह कई गेटअप बदले है. लेकिन रणबीर का ये लुक संजय दत्त के मौजूदा लुक जैसा ही नजर आ रहा हैं. दरअसल इन दिनों संजय दत्त ने फ्रेंच बियर्ड रखी है और रणबीर भी उसी लुक में नजर आए. रणबीर अपनी लेटेस्ट तस्वीर में बांद्रा के एक अपार्टमेन्ट में नजर आए. जहां उनका ये अवतार दिखाई दिया.