एटाह: थाना पिलुआ द्वारा सूचना के आधार पर सुन्ना नहर पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने ट्रक को भगाने का प्रयास किया तथा कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीछाकर पकड़ लिया गया। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 2 जीवित व एक खोखा कारतूस तथा ट्रक से 1000 पेटी अरूणांचल निर्मित ब्तं्रल त्वउमव ूीपेालए थ्वत ैंसम व्दसल प्द ।तनदंबींस च्तंकमेी अवैध शराब
बरामद हुई । पूछताछ पर बताया कि वह शराब को हरियाणा से बिहार लेकर जा रहे थे। गाड़ी की तलाशी में मिली दो नम्बर प्लेटों के बारे में पूछने पर चालक ने बताया कि इस गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलकर एक प्रान्त से दूसरे प्रान्त में अवैध शराब की तस्करी करते हैं। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये है। इस संबंध में थाना पिलुआ पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भ्ेाजा गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस टीम को 25000 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मेलचन्द्र पुत्र रामचन्द्र जाट निवासी सतके नगला थाना नरवाना जिला जींद, हरियाणा।
2- पवन जाट पुत्र लालसिंह निवासी गेवीनगर थाना नारनोल जिला हिसार, हरियाणा।
बरामदगी
1- 1000 पेटी अरुणाचल मार्का शराब कीमत करीब 50 लाख रूपये।
2- एक ट्रक नम्बर एचआर 56 ए 7016 व दो फर्जी नम्बर प्लेट
3- 1 तमंचा, 2 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर।