नई दिल्ली: श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि बेहतर कामकाजी परिस्थितियों के साथ उत्पादक एवं लाभदायक रोजगार का सृजन करना समावेशी वृद्धि के लिए भारत की रणनीति है लेकिन समावेशी एवं न्यायोचित वृद्धि का अंतिम लक्ष्य रोजगार को सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा से जोड़ कर ही हासिल किया जा सकता है। श्री बंडारू दत्तात्रेय कल जिनेवा में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के 104वें सत्र में एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र के श्रम मंत्रियों की बैठक में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने रोजगार सृजन एवं सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भारत की ओर से किए गए नवीन प्रयासों का विस्तृत रूप से जिक्र किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक को केंद्रित दृष्टिकोण तथा भविष्य में दीर्घकालीक रणनीति अपनाने के लिए बधाई दी। श्रम मंत्री ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए मजबूत, सतत एवं संतुलित वृद्धि के समन्वित प्रयास को शुरू करने की दिशा में भारत को सहयोग करने में काफी प्रसन्नता होगी और वह नेतृत्व की जिम्मेदारी भी संभालेगा।