जौनपुर: दिनांक 14-06-2015 को समय करीब 0945 बजे थाना मीरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिन्दरी स्थित मानवरहित रेलवे क्रासिंग पार करते समय बोलेरो गाड़ी नं0 यूपी-62एजे-9025 रायबरेली से जौनपुर जा रही इण्टरसिटी एक्सप्रेस से टकरा गयी। जिससे बोलेरो में सवार चालक श्री अखिलेश कुमार सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम निडार थाना मुगराबाद शाहपुर जनपद जौनपुर व दो अज्ञात लड़के उम्र करीब 23 वर्ष व 18 वर्ष की मौक पर मृत्यु हो गयी । इस संबंध में थाना मीरगंज पुलिस व रेलवे अधिकारियों द्वारा विधिक कार्यवाही करायी जा रही है ।