23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

तमिलनाडु के कृष्‍णागिरी जिले में पोन्‍नाइयारू नदी (दक्षिण पेन्‍नार) पर कृष्‍णागिरी बांध के कपाट टूटने के मामले में केन्‍द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट

देश-विदेश

नई दिल्लीः कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में पोन्‍नाइयार नदी के ऊपरी जलग्रह में सितंबर महीने के दौरान भारी वर्षा के कारण कृष्‍णागिरी बांध सितंबर 2017 में पूर्ण जलाशय स्‍तर पर पहुंच गया और उसने नीचे की ओर पानी छोड़ना शुरू कर दिया। इसके कारण निचले जलाशयों में भी पानी का प्रवाह बढ़ गया और सथानुर बांध भी पूर्ण जलाशय स्‍तर के करीब पहुंच गया। ऐसी स्थि‍ति में 29 नवंबर, 2017 को कृष्‍णागिरी बांध का एक कपाट क्षतिग्रस्‍त हो गया और पानी क्षतिग्रस्‍त कपाट से बहने लगा। परियोजना प्राधिकारियों तथा जिला प्राधिकारियों ने भी क्षतिग्रस्‍त कपाट पर अधिक दवाब को कम करने के लिए अतिरिक्‍त ढलान खोल दिये। जिला प्राधिकारियों ने क्षतिग्रस्‍त कपाट से उत्‍पन्‍न स्थिति के बारे में निचले जिलों को भी चेतावनी दे दी थी। केन्‍द्रीय जल आयोग (सीडब्‍ल्‍यूसी) ने उपलब्‍ध आंकड़ों एवं परियोजना प्राधिकारियों से प्राप्‍त आंकड़ों के आधार पर सूचना का विश्‍लेषण किया था। तदनुसार पता चला कि 29 नवंबर, 2017 को सुबह 6 बजे कृष्‍णागिरी बांध में से क्षति के कारण 170 क्‍यूमेक (6000 क्‍यूजेक) औसतन अधिक पानी बह रहा है। जलाशय में भी लगभग 10 क्‍यूमेक (350 क्‍यूजेक) पानी बह रहा है। इससे पानी के स्‍तर में 1.2 एम की कमी आई। ढलान का आकार 12.19×610 एम है। ढलान की ऊंचाई 6 एम है, यदि निकासी का यही प्रवाह बनाए रखा जाए तो पानी को ढलान के उच्‍च स्‍तर तक आने में लगभग 96 घंटे लगेंगे क्‍योंकि जलाशय में पानी का स्‍तर गिरना शुरू हो गया है। संभावना है कि कपाट से पानी की निकासी घटती जाएगी। तदनुसार केन्‍द्रीय जल आयोग का अनुमान है कि क्षतिग्रस्‍त द्वार एवं ढलान से निकासी पहले ही अधिकतम स्‍तर से गुजर चुकी है और अब क्‍योंकि जलाशय में पानी का स्‍तर घट गया है धीरे-धीरे पानी के बहाव में कमी आएगी।

सथानुर बांध कृष्‍णागिरी बांध के नीचे की ओर है। चूंकि सथानुर बांध पहले ही अपने पूर्ण जलाशय स्‍तर पर था, कृष्‍णागिरी जलाशय के क्षतिग्रस्‍त कपाट से जल प्रवाह की प्रत्‍याशा में सथानुर परियोजना प्राधिकारियों ने 29 नवंबर, 2017 की सांय पानी छोड़ना शुरू कर दिया। 29 नवंबर से औसत निकासी लगभग 64 क्‍यूमेक (2260 क्‍यूजेक) थी। इससे सथानुर बांध का जलाशय स्‍तर लगभग 0.30 एम कम हो गया है। 30 नवंबर, 2017 को सथानुर बांध में उपलब्‍ध बाढ़ कुशन 16 एमसीएम (566 एमसीएफटी) है। अगले 96 घंटे के दौरान ऊपरी बांध से लगभग 170 क्‍यूमेक (6000 क्‍यूजेक) की निरंतर निकासी से पानी की आवक लगभग 57 एमसीएम (2073 एमसीएफटी) के करीब हो जाएगी। इसका मतलब है बांध स्‍तर को पूर्ण जलाशय स्‍तर तक रखने के लिए अगले चार दिनों में सथानुर बांध को लगभग 170 क्‍यूमेक (6000 क्‍यूजेक) पानी छोड़ना होगा, इसके साथ ही नीचे की ओर बहाव की कोई समस्‍या नहीं होगी। इसी से ऐसी स्थिति पैदा हुई है जिसमें कोमोरीन क्षेत्र में चक्रवाती तूफान बन गया है जिसके कारण तमिलनाडु में दूर-दूर तक बरसात हो रही है और 4 दिसंबर, 2017 के आस-पास एक और चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है। बीच में पड़ने वाले जलग्रही क्षेत्र में वर्षा पर गहरी नजर रखनी होगी। अगले तीन दिनों के लिए पोन्‍नाइयार बेसिन कुंड के लिए आईएमडी चेन्‍नई के पूर्वानुमान निम्‍न प्रकार हैं :

दूसरे दिन अर्थात् 2 और 3 दिसंबर, 2017 के बीच 26-50 एमएम वर्षा के मद्देनजर 2 और 3 दिसंबर, 2017 को 250 क्‍यूमेक (8800 क्‍यूजेक) के करीब निकासी में वृद्धि होने की संभावना है। केन्‍द्रीय जल आयोग के वेझवाचानुर स्थित गैज एंड डिस्‍चार्ज स्‍टेशन पर, जो कि सथानुर बांध के 22 किलोमीटर नीचे की ओर है, सथानुर बांध से होने वाली निकासी का प्रभाव दिखाई देना शुरू हो गया है। 29 नवंबर, 2017 के सांय 9.00 बजे से 30 नवंबर, 2017 के सुबह 9.00 बजे तक पिछले 12 घंटों के दौरान पानी के स्‍तर में 1.25 एम की वृद्धि हुई है जिसमें औसत प्रवाह लगभग 135 क्‍यूमेक रहा है। इसका प्रभाव अगले 12 घंटों के दौरान पोन्‍नाइयार नदी पर सीडब्‍ल्‍यूसी द्वारा संचालित एक अन्‍य गैज स्‍टेशन, विल्‍लुपुरम में भी देखने को मिलेगा। यदि बरसात के साथ ही पानी की निकासी में 250 क्‍यूमेक की वृद्धि होती है तो अगले 96 घंटों के दौरान इन स्‍टेशनों पर लगभग 0.5 से 0.6 एम तक की और बढ़ोतरी देखने में आएगी। कुड्डालोर नगर के पास नदी के समुद्र में गिरने वाले स्‍थान पर निचले ढलान मार्ग में पूर्ण चन्‍द्रमा के कारण उच्‍च ज्‍वारभाटे तथा चक्रवाती तूफान का प्रभाव पड़ सकता है जिससे समुद्र के प्रवाह में व्‍यवधान आने की संभावना है तथा संगम के पास कुछ जलप्‍वालन भी हो सकता है जो ज्‍वारभाटे की स्थिति पर निर्भर है।

कृष्‍णा बांध को पहुंची क्षति के कारण स्थिति और नहीं बिगड़ी है चूंकि ढलान में से नीचे की ओर पानी का पहले ही अधिकतम बहाव हो चुका है और अब पानी के प्रवाह में कमी आएगी। परंतु ‘‘ओक्‍ची’’ चक्रवाती तूफान के साथ कनार्टक के क्षेत्र में बरसाती प्रभाव की गहन निगरानी रखनी पड़ेगी। कृष्‍णागिरी बांध से अधिक निकासी के कारण सथानुर बांध में पानी की आमद अधिकांशत: सामान्‍य रहेगी, बशर्ते कि बीच के जलग्रहों में बरसात का असर न पड़े। 2 से 3 दिसंबर, 2017 के लिए बरसात का पूर्वानुमान इस क्षेत्र में लगभग 25-50 एमएम है जिसके कारण बांध में पानी की आमद तेजी से बढ़ सकती है। अत: सावधानीपूर्वक निगरानी रखी जानी चाहिए। सथानुर बांध के निचले स्‍थानों तथा समुद्र के संगम के निकट सथानुर से निकासी तथा समुद्री ज्‍वारभाटे के प्रभाव की निगरानी रखनी होगी इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में होने वाली गतिविधियों को भी ध्‍यान में रखना होगा। भारी बरसात से होने वाले को प्रभाव को ध्‍यान में रखते हुए अगले 5-7 दिन में पूरे पोन्‍नाइयार सिस्‍टम की गहरी निगरानी रखनी होगी।

कृष्‍णागिरी जलाशय का निर्माण तमिलनाडु के कृष्‍णागिरी जिले के कृष्‍णागिरी नगर से लगभग 10 किलोमीटर दूर पेरियामूथूर गांव के पास पोन्‍नाइयार नदी पर किया गया था। यह 1228’ उत्तरी अक्षांश तथा  78O 11’ पूर्वी देशांतर  पर स्थित है। केआरपी बांध का निर्माण मार्च 1955 में शुरू हुआ और नवंबर 1957 में पूर्ण कर सिंचाई के लिए खोल दिया गया था। जलाशय की संग्रहण क्षमता 47.156 एमसीएम है। सथानुर बांध का निर्माण तमिलनाडु के तिरुवन्‍नामलई जिले में तिरुवन्‍नामलई नगर के पास वर्ष 1957 के दौरान पूरा किया गया था। यह 1212’ उत्तर और 78O 35’ 30” पूर्व में स्थित है। इसकी सकल संग्रहण क्षमता 228.91 एमसीएम है। केन्‍द्रीय जल आयोग ने सथानुर बांध पर पानी की आमद का पूर्वानुमान 2017 से उत्तरपूर्वी मानसून सत्र के बाद शुरू किया है। कृष्‍णागिरी बांध और सथानुर बांध के बीच पड़ने वाला जलग्रह क्षेत्र 2,000 वर्ग किलोमीटर है। दोनों बांधों के बीच की दूरी 117 किलोमीटर है।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More