मुजफ्फर नगर: Aथाना छपार पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम खामपुर खुड्डा से अभियुक्त नवी हसन निवासी ग्राम खुड्डा थाना छपार जनपद मुजफ्फर नगर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुकत के कब्जे/मौके से एक लाख 78 हजार रूपये नकली नोट , 1500 रियाल सउदी अरब, 9500 रू0 नकद, एक एच0पी0 कलर प्रिंटर, 08 बोतल इंक, एक कलकुलेटर, दो कटर, एक कैंची, 02 रिम सफेद, एक रिम प्लास्टिक व एक रिम हरा बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना छपार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।