16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आसूचना ब्यूरो, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय, उत्तराखण्ड देहरादून में IVFRT योजना के के सम्बन्ध में 01 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई

उत्तराखंड

देहरादून: आसूचना ब्यूरो, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय, उत्तराखण्ड देहरादून में IVFRT (Immigration, Visa and Foreigners Registration and Tracking) योजना के C-FRO/C-FORM/S-FORM Module के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में 01 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई,

जिसमें श्री बी0एस0सिद्धू, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय मुख्य अतिथि के रूप में एवं अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा,पुलिस उपमहानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा भी उपस्थित रहे। उक्त कार्यशाला में श्री प्रभाकर, एफ0आर0आर00, दिल्ली द्वारा प्रतिभाग किया गया।

               अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि उक्त प्रोजेक्ट में विदेशी राष्ट्रिकों को वीजा सम्बन्धी विभिन्न सुविधायें दी जा रही हैं एवं उक्त प्रोजेक्ट से विदेशी राष्ट्रिकों की ट्रैकिंग के माध्यम से विदेशियों द्वारा किये जा रहे अपराध जैसे ड्रग, धोखाधडी आदि एवं आतंकवाद पर नजर रखी जा सकेगी।

               अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि आज के परिप्रेक्ष्य में आन्तरिक सुरक्षा के दृष्टिगत विदेशी राष्ट्रिकों की ट्रैकिंग हेतु यह एक महत्वपूर्ण मौड्यूल है।

               पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में अवगत कराया गया कि आज के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्र के समक्ष आन्तरिक सुरक्षा एक महत्वपूर्ण चुनौती है। इसके परिपेक्ष्य में भारत में आगमन करने वाले विदेशी राष्ट्रिकों के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारीIVFRT के माध्यम से सभी सम्बन्धित को तत्काल उपलब्ध कराने में सहायक है। साथ ही उन्होने इस प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में एफ0आर0आर00, दिल्ली को अपने सुझाव भी दिये। उन्होने इस प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे अधिकारियों को बधाई व शुभकामनायें दी।

       श्री प्रभाकर, एफ0आर0आर00, दिल्ली द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिगत गृह मंत्रालय, भारत सरकार की उक्त योजना का क्रियान्वयन विदेशी राष्ट्रिकों की ट्रैकिंग हेतु महत्वपूर्ण है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उक्तIVFRT योजना के C-FRO Module के क्रियान्वन के सम्बन्ध में राज्य ने अच्छी प्रगति की है, किन्तु विदेशी राष्ट्रिकों की ट्रैकिंग हेतु जनपदों में स्थित होटलो, धर्मशालाओ, गेस्ट हाउस आदि (जहां विदेशी राष्ट्रिक आगमन करते हैं) को C-FORM Module / शिक्षण संस्थानों, जहां विदेशी राष्ट्रिक अध्ययन हेतु आगमन करते हैं, को S-FORM Module का क्रियान्वयन किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। इस सम्बन्ध में जनपद स्तर पर होटल ऐसोसिएशन एवं होटल,धर्मशाला, विभिन्न संस्थानों के आदि के प्रबन्धकों के साथ समय-समय पर गोष्ठी आयोजित की जा सकती हैं।

प्रदेश से उक्त कार्यशाला में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक स्तर के 09अधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 01 अधिकारी एवं समस्त जनपदों के विदेशी अनुभाग में उक्त प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related posts

3 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More