लखनऊ: श्री अरविन्द कुमार जैन, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अपेक्षानुसार श्री ए0सतीश गणेश, पुलिस महानिरीक्षक(कानून-व्यवस्था), उ0प्र0 द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दो घंटे का चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस महानिरीक्षक(कानून-व्यवस्था), उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद, परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, जोनल पुलिस महानिरीक्षकों को भेजे गये निर्देशों में कहा गया था कि दिनांक 13-06-2015 को अपरान्ह 1200 बजे से 1400 बजे तक शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों के आसपास आकस्मिक रूप से संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चेकिंग अभियान चलाया जाये। यह भी निर्देश दिये गये थे कि बैंक प्रबन्धकों से पूर्व से वार्ता करके बैंक के दरवाजे को बंद करते हुए आकस्मिक रूप से बैंक के अंदर चेकिंग की जाये तथा बैंक के अंदर चेकिंग के दौरान यह देखा जाये कि ऐसा कोई व्यक्ति, जिनका बैंक में खाता नहीं है तथा बिना किसी कार्य के बैंक के अंदर बैठा है तो उसके बैठने का औचित्य क्या है, देखा जाये । उक्त कार्यवाही के दौरान चेकिंग टीम द्वारा बैंक स्टाफ/खाताधारकों के साथ कोई अभद्र व्यवहार न किया जाये ।
उक्त निर्देशों के अनुरूप चलाये गये अभियान के दौरान कुल 8586 स्थानों पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों के आसपास खड़े बिना नम्बर प्लेट के कुल 5004 दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चेक किये गये। अभियान के दौरान 33,486 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 1017 वाहनों का चालान करते हुए वाहनों से 74,100 रूपये शमन शुल्क वसूल किये गये ।