लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण के अनुसंधान/फील्ड कार्य के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में कार्यरत भारत का कोई नागरिक या विधिक रूप से पंजीकृत संगठनों से वन, वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण में किए गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए जिसका वन, वन्य जीव एवं पर्यावरण के संरक्षण पर महत्वपूर्ण प्रभाव दिखाई पड़ता हो, को वीर अब्दुल हमीद, वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार 2015 प्रदान किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में नामांकन पत्र अमंत्रित किया है।
यह जानकारी प्रमुख वन संरक्षक डा0 रूपक डे ने दी उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार व्यक्ति के लिए रूपये 1,00,000/-(रूपये एक लाख मात्र) एवं संगठन के लिए रूपये 2,00,000/-(रूपये दो लाख मात्र) का तथा इसके अतिरिक्त प्रत्येक श्रेणी के पुरस्कार में एक-एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायगा। विस्तृत विवरण व नामांकन प्रपत्र वन विभाग की विभागीय बेवसाइट www//http:forest.up.nic.in से डाउनलोड किये जा सकते है। समस्त नामांकन प्रपत्र उ0प्र0 वन विभाग के संवंधित जनपद के प्रभागीय वनाधिकारी/प्रभागीय निदेशक के कार्यालय में दिनांक 31.07.2015 को अपरान्ह 04:00 बजे तक जमा किये जायेंगे।