चम्पावत/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्षेत्रीय जनसमस्याओं को लेकर अपरान्ह 3.00 बजे से डिग्री काॅलेज टनकपुर मेे जन समस्या सुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम के माध्यम से सीधे लोगों की शिकायतें सुनी तथा उनका मौके पर ही निराकरण किया।
उन्होंने स्थानीय समस्याओं पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि वे स्थानीय स्तर पर हल हो सकने वाली समस्याओं का तेजी से व गम्भीरता से समाधान करें और धनराशि की कमी होने पर उसे जिला योजना व राज्य योजना से पूरा किया जायेगा। उन्होंने कई घोषणाओं को जिला योजना से होने के कारण जनपद की जिला योजना में दस प्रतिशत बृद्धि की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने जन शिकायतों के समाधान के अन्र्तगत छीनीगोठ संर्पक मार्ग, उचैलीगोठ आंतरिक मार्ग पैच वर्क की स्वीकृति, दियाबांज से प्राइमरी स्कूल जाने वाले रास्ते में पुलिया निर्माण, ककराली गेट वार्ड 12 में संर्पक मार्ग, बिचई में पांच हैडपम्प, लगाबोरा कुजोरी में 2 किमी मोटर मार्ग, बोरागाठ कच्चा मार्ग ठीक करने, शिप्टी से बडबांस 5 किमी सड़क, उचैली गोठ में 2 हैंडपंम्प, पंचपकरिया में पेयजल टैंक निर्माण, शैलानीगोठ में 3 हैंडपम्प, मनिहारगोठ में ओवरहेड टैंक, पंचनई के तोप में जिला योजनान्र्तगत पेयजल लाइन, नायबगोठ ओवरहेड टैंक, छतकोट में संपर्क मार्ग, नायल प्राथमिक विधायल को जूनियर हाईस्कूल, रा.इ.का. गैंडाखाली में इण्टर कक्षाओं में पदो ंके सृजन के साथ डिग्री काॅलेज टनकपुर में संस्कृत और संगीत तथा एमए कक्षा में अंग्रेजी और भूगोल विषयों की स्वीकृति की। उन्होंने जनता दरवार में कहा कि आर्थिक सहायता के आवेदन वे स्वयं देखकर स्वीकृति देंगे।
क्षेत्रीय जनता ने जन समस्या सुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष सड़क, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, विधुत, स्वास्थ्य आदि से जुडी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। जिसमें अधिकांश समस्याओं का मा. मुख्यमंत्री नेमौके पर ही निस्तारण किया तथा नई प्रस्तावित पेयजल, सड़क, विधालय, चिकित्सालय आदि योजनाओं के लिए आंगणन कर प्रेषित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जनता दरवार में लोगों द्वारा उठायी गयी समस्याओं को जिला योजना व राज्य स्तर से समाधान किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से लेने के साथ समय व गुणवत्ता के साथ उसका समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों एवं संगठनों को आपसी सामजस्य बनाकर काम करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने जन समस्या सुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम में गौरा देवी कन्याधन योजना के तहत 40 बालिकाओं को चैक वितरण करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में यथासम्भव विकास करने की बात कही। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी और उघान अधिकारी को आपदा के दौरान फसलों के नुकसान की भरपाई हेतु अवशेष कृषकों को चिन्हित कर मुआवजा वितरण करने को कहा।
जन समस्या सुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम में जहाॅ कलादेवी, गिरीश सिंह, कुलदीप सिंह, रेनू देवी, गिरीश परगई, पुष्पा आदि लोगों ने अपने क्षेत्रों में मोटर मार्ग, संपर्क मार्ग, पुलिया निर्माण, झूला पूल निर्माण की समस्या, मुख्यमंत्री के समक्ष रखी वही सुरेश सिंह महर, गौरल शर्मा, राजेन्द्र सिंह, महेश जोशी, अनिता देवी, कलादेवी आदि लोगो ने पेयजल लाइन की मरम्मत, नई पेयजल लाइन विछाने, हैंडपम्प लगाने, सिंचाई आदि की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने जनता की अधिकांश समस्याओं का अधिकारियों से सीधी बात के तहत समाधान किया। उन्होंने हाॅईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट कक्षाओं में शिक्षकों की कमी से जुडी समस्याओं को आगामी अगस्त माह तक पूरी तरह से समाप्त करने की बात कही।
जन समस्या सुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम में विधायक एवं संसदीय सचित हेमेश खर्कवाल, प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, राज्यसभा सांसद महेन्द्रसिंह माहरा, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, अध्यक्ष जिला पंचायत खुशाल सिंह अधिकारी, आयुक्त कुमांऊ मंडल अवनेन्द्र सिंह नयाल, डीआईजी पुष्कर सिंह सेलाल, जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चैधरी, सीडीओ एसएसएस पंागती, सभी एसडीएस, भारी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जिला पंचायत संदस्य, क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधि, सभी अधिकारी एवं आम जनता आदि उपस्थित थी। जन समस्या सुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम देर तक चलने की सम्भावना है.
10 comments