नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में आज सुबह हुई बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। श्री मुखर्जी ने आंध्रप्रदेश के राज्यपाल श्री ई.एस.एल. नरसिम्हन को भेजे अपने संदेश में कहा ” आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में बस दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे काफी दु:ख है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। मैं राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों से आग्रह करता हूं कि वे उस दुर्घटना में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं।”