बैठक मे अपर निदेशक अभियोजन के 1, संयुक्त निदेशक अभियोजन के 5, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी के 6 एवं अभियोजन अधिकारी के 172 पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वर्ष 2014 मे 31 दिसम्बर को अभियोजन विभाग के 202 अधिकारियों की पदोन्नति के सम्बन्ध मे कार्यवाही की गयी थी।
इस प्रकार अभियोजन विभाग के अधिकारियों के संबंध में दिनांक 30.6.2015 को समाप्त होने वाले चयन वर्ष में अब तक कुल 386 पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही सम्पन्न की जा चुकी है, जिसमें अपर निदेशक अभियोजन (वेतन बैण्ड 4 सादृश्य वेतनमान 37000-67000 एवं ग्रेड वेतन रूपया 8700@-) के 07 पद, संयुक्त निदेशक अभियोजन (वेतन बैण्ड 3 सादृश्य वेतनमान 15600-39100 एवं ग्रेड वेतन रूपया 7600@-)के 20 पद, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी (वेतन बैण्ड-3 सादृश्य वेतनमान 15600-39100 एवं ग्रेड वेतन रूपया 6600@-)के 187 पद एवं अभियोजन अधिकारी (वेतन बैण्ड 3 सादृश्य वेतनमान 15600-39100 एवं ग्रेड वेतन रूपया 5400@-)के 172 सम्मिलित हैं।