लखनऊ: सरकार द्वारा गोरखपुर तथा बस्ती मण्डल के सबसे ज्यादा प्रभावित समस्त जनपदों में मस्तिष्क ज्वर की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम उठाये गये हैं। इन सभी जनपदों में मस्तिष्क ज्वर की पहचान एवं उपचार के लिए ब्लाक स्तर पर 104 इंसेफ्लाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर (ई0टी0टी0) क्रियाशील हैं तथा 102 एवं 108 एम्बुलेंस की 24 घण्टे निःशुल्क सेवा, बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को उपचार केन्द्रों तक पंहुचाने, विकलांग हुए लोगों के लिए डिस्ट्रिक्ट डिसऐबिलिटी रिहैबिलीटेशन सेंटर की व्यवस्था की गयी है।
इसके अलावा बीमारी से बचाव के लिए शुद्ध पेयजल हेतु इण्डिया मार्क 2 हैण्डपम्प तथा टैंक टाइप स्टैण्ड पोस्ट (टी0टी0एस0पी0), मिनी पब्लिक वाटर सप्लायी (एम0पी0डब्लूू0एस0) की स्थापना, स्वच्छ शौचालयों, लार्वाभक्षी गम्बूशिया मछली का संचयन, सूकर बाड़ों को जाली से ढ़कने, साफ-सफाई तथा कीटनाशक दवाइयों के वृहद छिड़काव, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पुष्टाहार, टीकाकरण तथा दो वर्ष तक के बच्चों को जे0ई0 वेक्सीन के डोज देकर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
प्रदेश सरकार जापानी इंसेफ्लाइटिस (जे0ई0) तथा एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिण्ड्रोम (ए0ई0एस0) जैसी जानलेवा बीमारी की रोकथाम, नियंत्रण तथा खात्मे के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय सहभागिता एवं समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से समिति गठित कर नियमित अनुश्रवण कर प्रभावी कदम उठा रही है।
इसी उद्देश्य हेतु गोरखपुर मण्डल के समस्त जनपदों में मस्तिष्क ज्वर ’इंसेफ्लाइटिस‘ की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी विभागों की सहभागिता से 04 से 10 मई, 2015 तक व्यापक जन-जागरण अभियान चलाया गया। सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही 102 एवं 108 एम्बुलेंस की निःशुल्क सेवा, चिकित्सालयों में बेहतर इलाज, मृतकों एवं विकलांगों को समाजवादी पेंशन तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रैलियों, चैपालों और समाचार-पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जन सामान्य को उपलब्ध करवायी गयी।
इस दौरान गोरखपुर मण्डल के सभी जनपदों में स्कूली बच्चों की 10898 रैलियां, 14 हजार कर्मियों को प्रशिक्षण तथा 8790 चैपालों का आयोजन कर बच्चों एवं ग्रामीणों को रोग के कारण, मच्छर एवं दूषित जल से मुक्ति, रोकथाम एवं बचाव, पुष्टाहार, सरकारी योजनाओं द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी तथा समाचार-पत्रों के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया।
मण्डल से इस प्रकार के जन-जागरण अभियान को आगे भी जारी रखा जायेगा।