लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सरोसा-भरोसा गांव मोहान रोड, लखनऊ में बन रहे 60 मीटर लम्बे ट्रम्पेट फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस ट्रम्पेट फ्लाईओवर के माध्यम से लखनऊ से आगरा जाने वाले वाहन एक्सप्रेस-वे पर चढ़ेंगे, जबकि आगरा से लखनऊ आने वाले वाहन उतरेंगे।
इस निर्माण के लिए आवश्यक पाइल फाउण्डेशन की आज शुरुआत हो गई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दूसरा ट्रम्पेट फ्लाईओवर आगरा में बनेगा।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी और प्रमुख सचिव सूचना एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री नवनीत सहगल भी उपस्थित थे।
19 comments