नई दिल्लीः माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 14 दिसंबर, 2017 को नई दिल्ली में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय विद्युत और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राज कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ऊर्जा दक्षता और संरक्षण के महत्व के बारे में जन जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाता है। जागरूकता फैलाने के रूप में बीईई ऊर्जा उपभोग को कम करने में उद्योगों के प्रयासों को मान्यता प्रदान करने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान करता है। बीईई ऊर्जा संरक्षण विषय पर वार्षिक चित्रकला प्रतियोगिता के राष्ट्रीय विजेताओं को भी पुरस्कृत करता है।
इस वर्ष राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में 1.22 करोड़ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया था और 322 औद्योगिक ईकाइयों तथा प्रमुख क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2017 के लिए प्रतिभागिता की थी। माननीय राष्ट्रपति इस वर्ष के राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार और राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता पुरस्कार प्रदान करेंगे। श्री कोविंद पुरस्कार विजेताओं के चित्रों की प्रदर्शनी भी देखेंगे। कार्यक्रम के दौरान उद्योग क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता की उपलब्धियों पर लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।
8 comments