नई दिल्ली: केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु तथा मझौले उद्ययम मंत्री श्री कलराज मिश्र आज एक विशेष प्रदर्शनी और बिक्री के माध्यम से खादी बाजार को ट्रेंड के अनुरूप बनाने तथा युवाओं को आकर्षित करने के लिए खादी डेनिम डिजाइनर लांच करेंगे। इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु तथा मझौले उद्यम राज्य मंत्री श्री गिरिराज सिंह तथा एमएसएमई मंत्रालय के सचिव श्री माधव लाल भी उपस्थित रहेंगे। डेनिम जींस, जैकेट, स्कर्ट तथा बैग एनआईएफटी स्नातकों द्वारा डिजाइन किये गये हैं। अन्य पेशेवर डिजाइनर भी प्रदर्शनी में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। पीएमईजीपी विन्डो का उद्घाटन किया जायेगा जो पूरे देश में पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत सूक्ष्म उद्यमियों द्वारा तैयार किये गये उत्पाद दिखायेगा। पहले चरण में पूर्वोत्तर क्षेत्र के सूक्ष्म उद्यमी खादी संस्थानों के साथ अपने उत्पाद पीएमईजीपी विन्डो पर दिखायेंगे। प्रदर्शनी में बेंत, बम्बू, मूंगा सिल तथा अंडीसिल्क जैसे पूर्वोत्तर के उत्पाद तथा दस्तकारी के समान उपलब्ध होंगे।
खादी ग्राम उद्योग भवन, केवीआईसी, नई दिल्ली को आईएसओ 2001:2008 प्रमाण पत्र समारोह में अधिकृत एजेंसी टीयूवी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा दिया जायेगा। इस तरह खादीग्राम उद्योग भवन अब आईएसओ प्रमाणित संस्थान हो जायेगा।