इस चढ़ाई के दौरान केविन की उंगलियों के सिरे कट-फट गए हैं। अब कुछ समय आराम करने के बाद वो आगे के सफर पर चलेंगे। इस दौरान सुरक्षा उपकरण के नाम पर दोनों सिर्फ एक रस्सी का इस्तेमाल कर रहे हैं। 3000 फीट ऊंचाई तय करने के लिए इन दोनों ने दो हफ्ते का समय निश्चित किया है। जल्द ये अभियान पूरा होने की उम्मीद है। अगर ये अपने अभियान में सफल हुए तो ये विश्व रिकॉर्ड होगा। कैडवेल इस चढ़ाई को पूरा करने वाले पहले क्लाइंबर बन सकते हैं।
चिकनी सतह के लिए मशहूर डॉन वॉल पर इसके पहले भी कई लोग चढ़ाई कर चुके हैं, लेकिन रस्सी और मेटल पिन के जरिए ही उन्होंने अपनी चढ़ाई पूरी की है। ये पहला मौका है जब कोई क्लाइंबर बिना किसी सहारे के सिर्फ एक प्रयास में इस पर चढ़ाई को पूरा करेगा। येशोमित नेशनल पार्क सर्दियों के समय में दिन के वक्त काफी गर्म रहता है, इसीलिए उन्हें मजबूरन रात के वक्त हेडटॉर्च के जरिए चढ़ाई करनी पड़ रही है।
4 comments