बोगोटा| वेलेंटाइन डे आते ही युवाओं की चेहरों पर मुस्कान आ जाती है क्योंकि यह दिन मोहब्बत का इजहार करने का दिन माना जाता है। युवा लड़के और लडकियां अपने प्यार का इजहार करने के लिए पूरे साल इस दिन का इन्तजार करते हैं| वेलेंटाइन डे पर वैश्विक स्तर पर फूलों की मांग को पूरा करने के लिए कोलंबिया 50 करोड़ फूल बेचने की तैयारी में है। उद्योग प्रतिनिधियों के जरिए यह जानकारी प्राप्त हुई है। नीदरलैंड के बाद कोलंबिया फूलों का दूसरा बड़ा उत्पादक देश है।
2013 में ‘वेलेंटाइन डे’ और ‘फ्रेंडशिप डे’ पर कोलंबिया का फूल निर्यात 12 प्रतिशत रहा है। 2013 में वैश्विक स्तर पर कोलंबिया के 1.35 अरब डॉलर के फूल खरीदे हैं। फूल निर्यातकों के कोलंबियाई एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी निदेशक अगस्तो सोलाना ने कहा कि फूलों की 75 प्रतिशत विदेशी बिक्री अमेरिका में होती है। अमेरिका वेलेंटाइन डे के कारोबार के लिहाज से काफी बड़ा बाजार है।
सोलाना ने कहा कि इस सीजन कोलंबिया के फूल उत्पादकों को बड़े स्तर पर फूलों का भंडारण करने की जरूरत है, ताकि छोटी अवधि में उत्पादन और शिपमेंट को तिगुना किया जा सके। अमेरिकी डॉलर की तुलना में कोलंबियाई पेसो का मूल्य कम होने से दक्षिण अमेरिकी देशों में फूलों का निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी होगा और ऐसे में मौजूदा साल और अगला साल फूल उत्पादकों के लिए कठिन होगा।
अमेरिका कोलंबिया से 80 प्रतिशत फूलों का आयात करता है और कोलंबिया के 60 प्रतिशत कार्नेशन फूल का निर्यात जापान को किया जाता है। रूस, ब्रिटेन, कनाडा और पश्चिमी यूरोप के देश कोलंबिया निर्यातकों से फूल खरीदते हैं।
11 comments