लखनऊ: श्री अरविन्द कुमार जैन, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अपेक्षानुसार श्री ए0सतीश गणेश, पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था), उ0प्र0 द्वारा रमजान एवं ईद-उल-फितर के अवसर पर सतर्कता एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं ।
पुलिस महानिरीक्षक(कानून-व्यवस्था), उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद, परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, जोनल पुलिस महानिरीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं कि रमजान एवं ईद-उल-फितर के अवसर पर जनपद में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस, प्रशासनिक व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर विगत वर्षो के त्यौहार रजिस्टर, अभिसूचना रिपोर्ट तथा अन्य प्रासंगिक अभिलेखों का परिशीलन कर लिया जाये। थाना प्रभारियों के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी तथा उनके समकक्षीय मजिस्टेªट द्वारा संयुक्त रूप से विवादित स्थानों का भ्रमण कर समस्या का समाधान किया जाये।
शांति समितियों के सदस्यों तथा विभिन्न मस्जिदों के मुतवल्ली/इमाम के साथ बैठकें आयोजित कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने में उनकी सहभागिता प्राप्त की जाये। रमजान एवं ईद के दौरान पूर्व में हुई घटनाओं की समीक्षा कर असामाजिक तत्वों के विरूद्ध आवश्यकतानुसार 107/116 (3) दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उन्हें भारी मुचलके से पाबन्द कराया जाये। बाजारों में खरीददारी के मध्य विशेष सतर्कता हेतु पुलिस बल का समुचित व्यवस्थापन, बीडीएस टीम, स्नाइफर डाॅग का प्रयोग कर चेकिंग करायी जाये।
उपलब्ध जनशक्ति तथा संसाधनों का पूर्णरूपेण उपयोग किया जाये और बाजारों में अग्निशमन दल की पर्याप्त व्यवस्था हो। यातायात डायवर्जन पूर्व से तय कर मीडिया के माध्यम से उसका प्रचार-प्रसार कराया जाये । ईद-उल-फितर से पूर्व दंगा नियंत्रण योजना का रिहर्सल तथा सम्बंधित उपकरणों जैसे-लाठी, हेलमेट, बाॅडी प्रोटेक्टर, केनशील्ड, टीयर गैस गन, एन्टी रायट गन, रबर बुलेट, वाटर कैनन व वज्र वाहन आदि उपकरणों का भौतिक निरीक्षण कर लिया जाये। जनपद मुख्यालय पर पर्याप्त संख्या में पुलिस/पीएसी बल /वाॅंछित उपकरणों को रिजर्व में भी रखा जाये। विद्युत, पानी व सफाई से सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर सम्बन्धित व्यवस्थाएॅ सुदृढ़ करायी जायें। पुलिस बल, पीएसी, होमगार्डके साथ-साथ सिविल डिफेन्स, पुलिस मित्र व विशेष पुलिस अधिकारियों की भी डियूटी लगायी जाये।
अलविदा और ईद-उल-फितर की नमाज हेतु सम्बन्धित स्थलों पर पूर्व से बिन्दुवार/नामवार पुलिस की डियूटियाॅ लगायी जाये। धारा 144 सीआरपीसी की उद्घोषणा को सख्ती से लागू किया जाये। मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी की डियूटी साथ-साथ लगायी जाये। राजकीय चिकित्सालयों में त्यौहार के अवसर पर किसी आकस्मिकता से निपटने के लिये आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में 24 घंटे चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये । सोशल मीडिया की खबरों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए तत्काल अफवाहों का खण्डन कराया जाये।
8 comments