लखनऊ: श्री अरविन्द कुमार जैन, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 व श्री देवाशीष पंडा, प्रमुख सचिव गृह द्वारा आज दिनांक 17-06-2015 को जनपद मुरादाबाद में मुरादाबाद परिक्षेत्र के जनपदीय पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी ।
बैठक में श्री एच0सी0 अवस्थी, अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) सहित पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन, बरेली, बरेली एवं मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा मुरादाबाद परिक्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद एवं जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक रेलवेज मुरादाबाद उपस्थित थे ।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा बैठक मंे उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि रमजान एवं ईद-उल-फितर के अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरती जाये। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को महिला आरक्षी मुंशी द्वारा पंजीकृत किया जाये। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी रूप से निरोधात्मक कार्यवाही में जब्तीकरण एवं गुण्डा एक्ट की कार्यवाहियाॅ करायी जायंे। भूमि विवादों का चिन्हीकरण कर उसका निस्तारण कराया जाये। गोकशी पर कड़ी कार्यवाही की जाये । छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करके ऐसे मामलों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये । कभी कभी छोटी सी घटना पर समय से कार्यवाही में विलम्ब होना बड़ी घटना का कारण बन जाता है । इस संबंध में किसी प्रकार की शिथिलता न की जाये ।
पुलिस की बिजिविल्टी के साथ साथ चेकिंग नियमित रूप से होती रहे। गम्भीर अपराधों की विवेचनाओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराया जाये।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 एवं प्रमुख सचिव, गृह द्वारा पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया गया ।