श्रावस्ती: देश एवं प्रदेश के विकास के लिये अनेक कार्यक्रम शुरु किये गए हैं जैसे डिजीटल इंडिया, मेक इन इंडिया, आदि। इन कार्यक्रमों के बाद सरकार ने कौशल विकास अभियान ‘स्किल इंडिया’ कार्यक्रम को शुरु किया है। ये एक बहु-आयामी विकास योजना है। इसके अन्तर्गत भारतीयों को इस तरह से ट्रेनिंग दी जायेगी जिससे कि वो अधिक से अधिक रोजगार का सृजन कर सकें।
उक्त विचार जूनियर हाईस्कूल भिनगा से कौशल जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी शिव नारायण ने दिया है। उन्होने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिये अनेक कार्यक्रमों को शुरु किया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये सबसे महत्वपूर्ण कदम देश एवं प्रदेश में कौशल विकास मिशन योजना कार्यक्रमों की शुरुआत करके की है। “कौशल भारत-कुशल भारत” की योजना भी इसी का एक भाग है। मुख्यरुप से कौशल विकास मिशन योजना का उद्देश्य भारत के युवाओं के कौशल के विकास के लिये उन क्षेत्रों में अवसर प्रदान करना है जो कई वर्षों से अविकसित है। इसके साथ ही साथ विकास करने के नये क्षेत्रों की पहचान करके उन्हें विकसित करने के प्रयास करना है।
इस अवसर पर जिला समन्वयक कौशल़ विकास मिशन/पी0ओ0 डूडा सर्वेश मोहन ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस मिशन का उद्देश्य है कि गरीबी के कारण जो बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं उनके अन्दर छिपे कौशल को विकसित करना, योजनाबद्ध तरीके से गरीबों और गरीब नौजवानों को संगठित करके उनके कौशल को सही दिशा में प्रशिक्षित करके गरीबी का उन्मूलन करना, गरीबी को दूर करने के साथ-साथ गरीब लोगों, परिवारों तथा युवाओं में नया सामर्थ भर के आगे बढ़ने का आत्मविश्वास लाना तथा देश में नयी ऊर्जा लाने का प्रयास करना। उन्होने कहा कि देश के युवा और नौजवानों के लिये रोजगार उपलब्ध कराने के लिये उन्हें रोजगार के योग्य बनाने के लिये पूरी एक व्यवस्था के निर्माण को देश की प्राथमिकताओं में शामिल करना।
इस अवसर पर कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक अखिलेश एवं सन्दीप सिंह, विनय पाठक, पंकज श्रीवास्तव सहित कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत अनुबन्धित प्रशिक्षण प्रदाता सेन्टर लर्निग लिमिटेड, बालार्क फाउण्डेशन, बी0सी0एस0 कन्सल्टिंग प्रा0लि0, कम्प्यूटर हाउस तथा राजकीय आई0टी0आई0/पालिटेक्निक के वर्तमान तथा भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।