दुबई में खेली जा रही टी-10 लीग में लोकप्रियता के झंडे गाड़ रहे हैं। लीग के पहले मैच में ही हैट्रिक लेने वाले शाहिद अफरीदी की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। साथ ही अफरीदी के लंबे-लंबे छक्के दर्शकों को खूब देखने को मिल रहा है। कल खेले गए मुकाबले में शाहिद अफरीदी की टीम पख्तूंस ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। पख्तूंस ने बंगाल टाइगर्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से पराजित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल टाइगर्स ने 10 ओवर में 127 रन बनाए। टीम के लिए डेविड मिलर ने धुआंधार बैटिंग का मुजाहिरा पेश किया। मिलर ने 26 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए। जवाब में पख्तूंस की टीम के लिए अहमद शहजाद ने 17 गेंद में 38 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद शाहिद अफरीदी ने 10 गेंद में 23 और फखर जमान ने महज 11 गेंद में 31 रन बनाए। वहीं लियाम डॉसन ने 5 गेंद में 16 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
आखिरी ओवर में पख्तूंस को जीत के लिए 17 रन बनाने थे. जाहिर खान की पहली दो गेंदों पर ही डॉसन ने छक्का जड़कर पख्तूंस की जीत निश्चित कर दी। आखिरी गेंद पर पख्तूंस को 1 रन की दरकार थी। लेकिन डॉसन ने आखिरी गेंद पर आसानी से चौका जड़कर अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई।
मैच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीन खान को टीम की हौसलाअफजाई करते दिखी। साथ ही ‘वीर’ की एक्ट्रेस ने ठुमके लगाकर दर्शकों का मनोरंजन भी किया। ज़रीन खान को टीम पख्तूंस का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
2 comments