लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त श्री स्वदेश कुमार ने आर0टी0आई0 एक्ट की अनदेखी करने वाले नौ जनसूचना अधिकारियों को दंण्डित किया है। दंण्डित किये जनसूचना अधिकारियों पर कुल 1.50 लाख रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।
सूचना आयुक्त श्री स्वदेश कुमार ने सर्व श्री रामसहाय कश्यप तहसीलदार भीटी, अम्बेडकर नगर तथा नवीन राय ग्राम विकास अधिकारी फतेहपुर, बाराबंकी पर 25-25 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया है। इसी क्रम में 15-15 हजार रूपये का अर्थदण्ड सर्वश्री परसुराम ग्राम विकास अधिकारी ब्लाक फतेहपुर जिला अम्बेडकर नगर, मंजूर अहमद अधिशाषी अभियंता न0 पा0 परिषद जलालपुर, रामजीत ग्राम पंचायत अधिकारी फैजाबाद, बी0बी0सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी अम्बेडकर नगर, केशव चंद्र खण्ड विकास अधिकारी ब्लाक रूपईडीह गोण्डा तथा इन्द्रदेव शुक्ला ग्राम विकास अधिकारी ब्लाक छपिया, गोण्डा पर लगाया है। श्री दुर्गेश कुमार चैधरी, ग्राम विकास अधिकारी ब्लाक गैसड़ी बलरामपुर पर 10 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया है।