देहरादून : आगामी 21 जून, 2015 को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून के पवेलियन ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री हरीश रावत मुख्य अतिथि होंगे। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में गुरूवार को सचिवालय में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ओम प्रकाश द्वारा समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में बताया गया कि 21 जून को पवेलियन ग्राउण्ड में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का अयोजन किया जायेगा। कार्यशाला का उदघाटन मुख्यमंत्री हरीश रावत व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा किया जायेगा। प्रमुख सचिव द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री द्वारा इस बात पर जोर दिया गया है कि योग को प्रदेश की आर्थिकी से जोड़ा जाय। इसके लिए ठोस नीति तैयार की जाय, जिसे 21 जून को घोषित किया जाय। इसके साथ ही निजी क्षेत्र में योग पर कार्य करने वाले इंटरप्रीनियोर्स को भी शामिल किया जाय।
प्रमुख सचिव ने बताया कि उक्त कार्यशाला प्रातः 9 बजे से पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून में शुरू होगी। कार्यशाला की व्यवस्थाओं व तैयारियों के संबंध में 20 जून 2015 को रिहर्सल किया जायेगा। कार्यशाला में आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा निदेशालय, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, खेल निदेशालय, उच्च शिक्षा निदेशालय, विद्यालयी शिक्षा निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय, एन.सी.सी., एन.एस.एस., युवा कल्याण आदि विभाग शामिल रहेंगे। इसके साथ ही इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में योग प्रशिक्षित अनुदेशक, योग गुरू, स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल रहेंगे। प्रमुख सचिव ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त राज्य स्तरीय कार्यशाला से संबंधित व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित कर ली जाय।
बैठक में महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा, अपर सचिव खेल आर.सी.लोहनी, अपर सचिव आयुष जी.बी.ओली, रजिस्ट्रार आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय डाॅ. मृत्युंजय मिश्रा सहित स्कूल व कालेजो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।