तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के देहावसान को एक साल का समय हो गया है लेकिन तमिलनाडु की राजनीति उन्हीं के इर्द-गिर्द घूम रही है. दरअसल जयललिता का एक आखिरी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जयललिता अस्पताल के बेड पर बैठी हुईं हैं. इस वीडियो में वह सामने की तरफ देख रहीं हैं. कहा जा रहा है कि ये वीडियो उनके अस्पताल में बिताए वक्त का वीडियो है.
Visuals of Former TN CM Jayalalithaa, when she was admitted at Chennai's Apollo Hospital (Source: Video released by TTV Dhinakaran's supporter, P.Vetriivel) pic.twitter.com/q1PlZdVr7H
— ANI (@ANI) December 20, 2017
गौरतलब है कि अपनी मृत्यु के समय तक जयललिता चेन्नई के आरके नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रही थीं. इस विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार यानी कल उपचुनाव होने हैं, चुनाव से ठीक पहले जारी किए इस वीडियो ने सियासत को गर्म कर दिया है.
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को जयललिता की सहयोगी रहीं शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण के समर्थन में उतरे विधायक ने जारी किया है. वहीं, अगर सूत्रों की मानें तो टीटीवी दिनाकरण गुट के इस वीडियो को जारी करने के पीछे एक मंशा है. माना जा रहा है कि पार्टी में लगातार जारी वर्चस्व की लड़ाई में इस वीडियो के ज़रिये दिनाकरण का गुट जयललिता की विरासत पर दावा पेश करने की कोशिश में है.
You are requested to stop any further telecast of this video that may directly/indirectly have any impact in the forthcoming elections (#RKNagarBypoll) or any discussion relating thereto adhering to MCC: EC to TV Channels & Newspapers on video of Jayalalithaa at Apollo Hospital pic.twitter.com/TWFpKHBw4k
— ANI (@ANI) December 20, 2017
इस सीट पर सियासत इसलिए भी गर्मा रही है क्योंकि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके ने इसी साल दिनाकरण को पार्टी से दरकिनार कर दिया था. इसी के बाद दिनाकरण एआईएडीएमके पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ आरके नगर सीट से चुनाव मैदान में हैं. इनके समर्थन में एक विधायक ने जयललिता का कथित वीडियो शेयर किया है.
क्योंकि उपचुनाव गुरुवार को होने हैं, ऐसे में आरके नगर सीट के रिटर्निंग ऑफीसर ने एक पत्र जारी कर मीडिया से अनुरोध किया है कि किसी भी स्थिति में इस वीडियो का न दिखाया जाए. क्योंकि इससे उपचुनाव पर प्रभाव पड़ सकता है.
Catch हिंदी