जयपुर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में दिव्यांगजनों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता से मिलेगा, इसके लिए विशेष योग्यजन निदेशालय की ओर से बनाई गई वेबसाइट का गुरुवार को शुभारंभ किया गया है।
डॉ. चतुर्वेदी ने गुरुवार को विशेष योग्यजन निदेशालय में विशेष योग्यजन निदेशालय की वेबसाइट का लोकार्पण करते हुए कहा कि वेबसाइट पर विशेष योग्यजनों के लिए संचालित योजनाओं के नियम, अधिनियम, विशेष कानूनी प्रक्रिया तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ प्रदेश में संचालित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन विशेष अभियान की जानकारी उपलब्ध रहेगी।
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा है कि हमारा प्रयास है कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम आदमी को मिले और योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने बताया कि वेबसाइट हिंदी एवं अंग्रेजी बनाई गई है। इससे लोगों को समझने में आसानी रहेगी। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित 17 योजनाओं को ऑनलाइन किया जा चुका है, जिसने पेंशन योजना, छात्रवृत्ति, अनुप्रति योजना, सहयोग एवं पुरस्कार योजना आदि शामिल है। इन योजनाओं का आज आमजन को पूरी पारदर्शिता के साथ लाभ मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि आगामी वित्त वर्ष में दिव्यांगजनों के लिए संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया जाएगा, इससे विशेष योग्यजन घर बैठे ही योजना में आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकेंगे। इसी प्रकार स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित किए जा रहे मानसिक विमंदित गृह एवं विशेष विद्यालय को भी अनुदान के प्रस्तावों को भी ऑनलाइन किया जाएगा।
khaskhabar