मुंबई: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो के बैकग्राउंड में एक लाल दुपट्टा उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस फोटो के साथ बिग बी ने एक खास मैसेज भी लिखा है.
उन्होंने लिखा, ”कभी-कभी हम सबको अपने बीते हुए कल के बारे में भी सोचना चाहिए और उसको याद करना चाहिए कि हमेशा हमारी जिंदगी का कठिन समय ही हमें बेहतर बनाता है, हम आज जो कुछ भी हैं, मुस्किल वक्त ने ही हमें बनाया है.”…
बता दें इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी मां को याद करते हुए उनकी फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट कर शेयर किया था. बिग बी ने लिखा था, ”मां, आज से दस साल पहले हमें छोड़ कर चली गई थी. इस दुनिया की सबसे अच्छी मां”..
वहीं शनिवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुकेश अंबानी की रिलायंस के 40 साल पूरे होने की खुशी में हुए समारोह में हिस्सा लिया.
Republic World