देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनपद अल्मोड़ा के झाड़ी स्थान पर उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से मृत लोगो के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये, गम्भीर रूप से घायल लोगो को 50-50 हजार रूपये तथा सामान्य रूप से घायल लोगों को 20-20 हजार रूपये मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से देने की घोषणा की है।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में परिजनों को धैर्य प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिला प्रशासन को निर्देश दिये है कि दुर्घटना में मृत लोगो के परिजनों को तत्काल अनुमन्य राशि उपलब्ध करायी जाय। घायलों का प्राथमिकता पर उपचार किया जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा को घटना के मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये है। साथ ही प्रबंध निदेशक परिवहन निगम को भी निर्देश दिये है कि वे दुर्घटना के कारणों की जांच कर रिपोर्ट दे।