लखनऊ: प्रदेश में विषम परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में 22,67,078 मी0 टन गेहूँ की खरीद की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 16,39,055 मी0 टन अधिक है तथा लक्ष्य का़ 75.57 प्रतिशत है। इस वर्ष 30 लाख मी0 टन गेहूँ खरीद का लक्ष्य रखा गया था।
प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया‘ ने यह जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गेहूँ खरीद के लिए कुल 5164 क्रय केन्द्र स्थापित किए गये थे। उन्होंने ने बताया कि कुल 4,03,141 किसान लाभान्वित हुए तथा किसानों को गेहूँ मूल्य का शत-प्रतिशत भूगतान सुनिश्चित कराया गया। उन्होंने बताया कि किसानों को कुल 3287.26 करोड़ रूपये गेहूँ मूल्य का भुगतान किया गया ।
खाद्य मंत्री ने बताया कि इस दौरान भारतीय खाद्य निगम को 20 लाख मी0 टन से अधिक गेहूँ की डिलीवरी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 7,79,588 मी0 टन गेहूँ की खरीद पी0सी0एफ0 द्वारा की गयी जबकि आढ़तियों द्वारा 5,17,326 मी0 टन तथा खाद्य विभाग द्वारा 2,25,365 मी0 टन गेहूँ की खरीद की गयी।