हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ ने अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा है कि यदि लोकप्रिय टीवी शो ‘द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल-एयर’ का रीमेक बनता है तो वह इस शो में अंकल फिल का किरदार निभाना चाहेंगे. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्मिथ ने इस ओरिजनल सिटकॉम में किशोर लड़के विल का किरदार निभाया था. उन्होंने कहा कि अब उनकी उम्र दोबारा उन्हें इस किरदार को निभाने की अनुमति नहीं देती है.
स्मिथ ने टीवी शो द ग्राहम नॉर्टन शो के दौरान कहा, “मैं अंकल फिल का किरदार निभना चाहूंगा. मैं अब 50 बरस का हो गया हूं. मैं अब वह किरदार नहीं निभा सकता.” इस एपिसोड के दौरान स्मिथ ने यह भी बताया कि 1990 के इस शो में कुछ चीजें ऐसी भी थी, जो उन्हें पसंद नहीं थी.
उन्होंने कहा, “यह मेरा पहला किरदार था मैं उस समय सफलता को लेकर बहुत अधिक केंद्रित था इसलिए मैंने पूरी पटकथा दूसरों के संवाद भी याद कर लिए थे, अगर आप शो की चार या पांच कड़ी देखेंगे तो आपको मैं दूसरों के संवाद दोहराता नजर आऊंगा. यह अजीब है मैं अब इसे नहीं देख सकता.” अब देखना यही है कि विल की यह इच्छा कब पूरी होती है.
न्यूज़ Track