लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज यहां उनके सरकारी आवास पर नेपाल के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। मेजर जनरल हिमालय थापा, रिटायर्ड डी0जी0 मिलिट्री आॅपरेशन, नेपाल आर्मी के नेतृत्व में आए इस प्रतिनिधिमण्डल में विभिन्न औद्योगिक तथा स्वयंसेवी संगठनों व संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार व यहां की जनता नेपाल के साथ है। राज्य सरकार आगे भी नेपाल के भूकम्प प्रभावित लोगों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराती रहेगी।
प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नेपाल के भूकम्प प्रभावित आपदा पीडि़तों की मदद के लिए किए गए कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहद कम समय में नेपाल में आए भूकम्प से प्रभावित आपदा पीडि़तों को हर सम्भव सहायता पहुंचाई। यहां से भेजी गई राहत सामग्री से भूकम्प पीडि़त लोगों को सहायता उपलब्ध कराने में बेहद मदद मिली। चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा पहुंचाई गई चिकित्सकीय सहायता भी सराहनीय रही।
1 comment