मुंबई: वोग इंडिया मैगजीन के जनवरी महीने के एडिशन में करीना की कवर पर नजर आएंगी। बता दें कि करीना इन दिनों अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। अपनी फैशन स्टाइल के लिए काफी मशहूर करीना की दो और फोटो भी वोग इंडिया के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई है।
वोग इंडिया के द्वारा इंस्टा पर डाली गई फोटो में करीना काफी फिट दिख रही है। करीना ने तीन अलग-अलग तरीके की ड्रेस पहने पहनी है जिसमें वो अट्रैक्टिव लुक में नजर आ रहीं हैं। कवर पिक्टर में उन्होंने पीले कलर में बिकिनी टॉप पहना हुआ है और उसके ऊपर ऑफ शोल्डर गोल्डन ड्रेस पहन रखा है।
वहीं दूसरी पिक्चर्स में करीना ने यलो और ब्लू कलर का आउटफिट पहना है। बता दें कि प्रेग्नेंसी के बाद बेबो का वजन काफी बढ़ गया था, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में यह चर्चा थी कि करीना अपना वजन कितनी जल्दी कम कर पाती हैं। लेकिन उन्होंने इस मैगजीन के जरिए यह प्रूव कर दिया कि फिटनेस के मामले में वह हमेशा से कंसर्न रही हैं।
मालूम हो कि करीना की अपनी कमबैक फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक भी दर्शकों के बीच आ चुका है।
फिल्म में उनके अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी दिखेंगी। पोस्टर को देखकर ही समझ आ गया था कि फिल्म पूरी तरह से शादी के मूड वाली है। फिल्म 18 मई, 2018 को रिलीज होगी।
Wefornews Bureau
Deeply touched by your surprise visit to the farm today… you will always be a son to me @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/2DSEObQYSR
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) December 29, 2017
Shoot mode!! #YamlaPaglaDeewanaPhirSe #YPDPhirSe pic.twitter.com/KBzOjClxWS
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) December 26, 2017
We For News Hindi