11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

66वीं ऑल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2017 का सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया समापन

उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमन्त्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने महारणा प्रताप स्पोर्ट कॉलेज में आज 66 वें ऑल इण्डिया पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का समापन किया।

इस दौरान मुख्यमन्त्री ने देश भर से आये सभी पुलिस टीमों के मार्चपास्ट की सालामी ली।

अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आयोजन सचिव व अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार द्वारा प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि पुलिस एथेलिटिक्स चैंपियनशिप की उत्तराखंड पहली बार मेजबानी की गयी। चैंपियनशिप में 25राज्यों वे सात केन्द्रीय शस्त्र पुलिस बल सहित कुल 32 टीमों के 1119 (275 महिला खिलाड़ी) पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। । अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आयोजन सचिव व अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार द्वारा प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि पुलिस एथेलिटिक्स चैंपियनशिप की उत्तराखंड पहली बार मेजबानी की गयी। चैंपियनशिप में 25 राज्यों वे सात केन्द्रीय शस्त्र पुलिस बल सहित कुल 32 टीमों के 1119 (275 महिला खिलाड़ी) पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कुल 44 प्रतियोगिताएं हुई। पुरूष एवं महिला दोनों को देखें तो  बीएसएफ, सीआरपीएफ एवं पंजाब मुख्य मुकाबला इन तीन टीमों में रहा। पुरूषो में उत्तराखण्ड एवं महिलाओं में महाराष्ट्र व केरल ने तीनों टीमों को काफी टक्कर दी। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड ने 05 गोल्ड, 02 सिल्वर व 01 ब्रान्ज के साथ राज्यों में उत्तराखण्ड ओवर ऑल चैम्पियन में चौथे स्थान पर रही। पुरूषों में उत्तराखण्ड दूसरे स्थान पर रहीं। उत्तराखण्ड की महिलाओं ने पिछले 5 वर्षों से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं लिया था इस बार रिक्रूट महिला आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें महिलाएं सेमीफाइनल तक पंहुचने में सफल रहीं।

          पुलिस महानिदेशक ने अपने उदबोधन में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड और विशिष्ट अतिथि माननीय खेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अपने सीमित संसाधनों के बावजूद इस वृहद आयोजन को सफलता पूर्वक समपन्न कराने हेतु ऑल इण्डिया स्पोर्टस व उत्तराखण्ड स्पोर्टस बोर्ड, आयोजन समिति सहित सभी का धन्यवाद किया उन्होने सभी प्रतिभागियों पदक वियेजाओं को अत्यन्त अनुशासन से भाग लेने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

          श्री ए0के0 वर्मा अपर निदेशक आई0बी0 व प्रतिनिधि ऑल इण्डिया स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड ने अपने सम्बोधन में कहा की वर्ष 2017 के लॉसएंजलिस में हुए वर्ल्ड पुलिस गेम्स में प्रतिभाग करने 151 स्वर्ण सहित कुल 321 पदक प्राप्त किये। उन्होने पुर्व मे भी आयोजित वर्ल्ड पुलिस में बड़ी संख्या में प्राप्त किये जाने का उल्लेख किया, इसके अतिरिक्त अब तक 87 पुलिस कर्मियों को अर्जुन पुरस्कार, 25 को पदमश्री, 02 को पदमविभूषण, 06 को राजीव गाँधी खेल पुरस्कार से अलंकृत किये जाने की जानकारी दी, उन्होने इस वर्ष अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2017 के सफल आयोजन के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अपर पुलिस महानिदेशक सहित सभी अधिकारीयों/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।

इसके उपरान्त माननीय मुख्यमन्त्री ने 100 मीटर महिला वर्ग, 4X400 महिला वर्ग तथा 4X400 पुरुष वर्ग के विजेताओं को मेडल तथा निरीक्षक मनीष रावत को बैस्ट एथलीट का पुरस्कार प्रदान किया, इसके अतिरिक्त अन्य श्रेणियों के विजेताओं को ट्रॉफी व पंजाब को ओवर ऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्रदान कि गई। तथा अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की “स्मारिका” का विमोचन भी किया गया।

श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने उदबोधन में पूरे भारत से प्रतिभाग करने आये खिलाड़ियों, कोच आदि का स्वागत करते हुए कहा की यह उत्तराखण्ड का सौभाग्य है, कि इस वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का हमें अवसर प्राप्त हुआ।

अंत में मुख्यमन्त्री नें 66वीं0 अखिल भारतीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017 की समापन की औपचारीक घोषणा करते हुए ऑल इण्डिया स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड के ध्वज को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड को अगली प्रतियोगिता तक अपनी अभिरक्षा में रखने हेतु प्रदान किया गया।

समापन समारोह में श्री दीपम सेठ पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्वेता चोबे अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री अरविन्द पाण्डे माननीय खेल मन्त्री उत्तराखण्ड, श्री आनन्द वर्धन प्रमुख गृह सचिव सहित उत्तराखण्ड पुलिस के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More