लखनऊ: उ0प्र0 सरकार ने राजकीय महिला पालीटेक्निक, फैजाबाद में 60 कमरों के छात्रावास के निर्माण किए जाने हेतु पुनरीक्षित आगणन रू0 53.50 लाख की धनराशि जारी की है।
इस छात्रावास के निर्माण के लिए कुल धनराशि 153.50 लाख स्वीकृत किए गये हैं। यह जानकारी देते हुए निदेशक प्राविधिक शिक्षा ने बताया कि इसका निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले मानचित्रों को आवश्यकतानुसार प्रशासकीय विभाग द्वारा स्थानीय विकास प्राधिकरण/सक्षम अथारिटी से स्वीकृत कराया जाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि सक्षम स्तर द्वारा अनुमादित कार्यो की तकनीकी स्वीकृति निर्गत करने के पूर्व विस्तृत डिजायन/ड्राइंग बनाते समय प्रायोजना लागत में यदि 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि होती है तो ऐसी स्थिति में पुनरीक्षित प्रायोजना प्रस्ताव पर प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा तीन माह के अंदर अनुमोदन प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा।